प्रिय साथियों! वैलेंटाइन डे पर बाज़ार और प्रेम का जूनून किस तरह हावी रहा दुनिया भर में इसे ही बताने के लिए हमने आपके लिए बी बी सी हिन्दी डॉट कॉम से ये तस्वीरें प्रस्तुत कर रहे हैं----
दिनकर ने लिखा--ऊपर-ऊपर तन संवर चुका, मन अभी संवारना बाकी है...
चीन में वैलेंटाइन डे के अवसर पर तन संवर रहा है
साभार: बी बी सी हिन्दी
कम्बोडिया में सजी थी ये फूलों की दूकान
साभार: बी बी सी हिन्दीये गुलाब की दूकान सजी है लन्दन में
साभार: बी बी सी हिन्दी
पानी के अन्दर प्रेम प्रस्ताव रखने का यह कैसा
जूनून??? साभार: बी बी सी हिन्दी
पकिस्तान में भी वैलेंटाइन डे का सजा बाज़ार
साभार: बी बी सी हिन्दी
अहमदाबाद में कार्ड की दूकान पर महिलाएं
साभार : बी बी सी हिन्दी
विरोध के बावजूद वैलेंटाइन डे कार्ड की दूकान पर भीड़ साभार: बी बी सी हिन्दी
आभार इस चित्र प्रदर्शनी का.
जवाब देंहटाएंभाई फोटो देखकर वेलेंटाइन मना लिया
जवाब देंहटाएंहमारे यहाँ तो एक एक गुलाब की कीमत पच्च्चीस रुपये तक रही.
ये दुनिया अभी है नहीं साहब, पर बनाई जा रही है. इसमें से ज़्यादातर चीज़ें मार्केटिंग का कमाल हैं. ये अलग बात है कि इनके बहकावे में आकर कुछ लोग सचमुच भी ...............
जवाब देंहटाएं