शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2009

ये तस्वीरें क्या बयान करती हैं???

प्रिय युवाओं! सिगरेट, गुटखा, बीडी, तम्बाकू क्या गुल खिलाते हैं हमारे अपने ही शरीर के ख़िलाफ़ आप सभी अच्छी तरह जानते हैं। टीवी, सिनेमा के प्रभाव में बड़े तो बड़े छोटे-छोटे बच्चे भी इस शिकार होकर मुसीबत में पड़ जाते हैं। २ अक्टूबर को सिगरेट पिने पर कानूनी रोक लगाने के बावजूद इस उपयोग और बिक्री पर कोई अन्तर दिखाई नहीं देता। ये तस्वीरें गौर से निहारिये। ख़ुद को भी और आम लोगों को भी इसके अंजाम से परिचित होने की जरूरत है.....



































इन सबके असली जिम्मेवार यही हैं----












रविवार, 15 फ़रवरी 2009

वैलेंटाइन डे पर कुछ फोटू!!!

प्रिय साथियों! वैलेंटाइन डे पर बाज़ार और प्रेम का जूनून किस तरह हावी रहा दुनिया भर में इसे ही बताने के लिए हमने आपके लिए बी बी सी हिन्दी डॉट कॉम से ये तस्वीरें प्रस्तुत कर रहे हैं----






दिनकर ने लिखा--ऊपर-ऊपर तन संवर चुका, मन अभी संवारना बाकी है...
चीन में वैलेंटाइन डे के अवसर पर तन संवर रहा है

साभार: बी बी सी हिन्दी





कम्बोडिया में सजी थी ये फूलों की दूकान


साभार: बी बी सी हिन्दी

ये गुलाब की दूकान सजी है लन्दन में


साभार: बी बी सी हिन्दी


पानी के अन्दर प्रेम प्रस्ताव रखने का यह कैसा जूनून??? साभार: बी बी सी हिन्दी


पकिस्तान में भी वैलेंटाइन डे का सजा बाज़ार



साभार: बी बी सी हिन्दी
अहमदाबाद में कार्ड की दूकान पर महिलाएं


साभार : बी बी सी हिन्दी

विरोध के बावजूद वैलेंटाइन डे कार्ड की दूकान पर भीड़




साभार: बी बी सी हिन्दी








क्या यह सच है?????

प्रिय पाठकों! काफी दिनों से मोहल्ला ब्लॉग चर्चित रहा है। इस ब्लॉगर की असलियत कितना सही है और कितना झूठ ख़ुद तय कर लें क्योंकि मैं स्वयं इस ब्लॉग का पाठक रहा हूँ और उन पर यह आरोप पचा नहीं पा रहा हूँ। कृपया यहाँ क्लिक करें और १४ फरवरी की कविता के निचे की टिपण्णी पढ़ें:---

भड़ास ब्लॉग