मंगलवार, 28 अप्रैल 2009

कुछ तस्वीरें दिल को दहलाने वाली!!!

प्रिय मित्रों! सिगरेट पिने और तम्बाकू के सेवन से आम आदमी का कितना नुक्सान हो रहा है यह किसी से छुपा नहीं है। यहाँ हम कुछ तस्वीरें प्रस्तुत कर रहें हैं


मुंह का कैंसर

LARYNX कैंसर


LUNGS कैंसर







गले का कैंसर




साभार: अबाउट डॉट कॉम

2 टिप्‍पणियां:

  1. ऐसी घातक बीमारियाँ हैं फिर भी लोग सिगरेट पीना नहीं छोड़ते। जाने क्या ख़ास है मुई में?

    जवाब देंहटाएं
  2. सिगरेट के धुयें में निकोटीन होता है, जिससे १ घंटे तक बहुत नशा होता है। एक घंटे बाद नशा उतरते ही फिर से तलब लगने लगती है। निकोटीन के नशे को पहले हल्का नशा माना जाता था, लेकिन हाल में किये गये अनुसंधान से पता चला है कि निकोटीन का नशा बहुत तगड़ा होता है, बिलकुल अफीम या हेरोइन के नशे जैसा। बस यही बात है कि लोग छोड़ नहीं पाते।

    जवाब देंहटाएं

KAZH आपके बहुमूल्य टिप्पणियों का स्वागत करता है...
हिंदी में लिखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें.