आज दोस्ती का यही मतलब है...
प्रिय मित्रों! मोबाइल और इन्टरनेट के जरिये इन दिनों दोस्ती करने का प्रचालन खूब बढ़ रहा है। वहीँ शादी करने के ऊटपटांग तौर-तरीके भी बढ़ रहे हैं। हाल में एक ख़बर पढने में आया कि दूल्हा और दुल्हन कई मीटर ऊंचे एक बैलून में शादी करेंगे । ...और साथ में पंडितजी भी होंगे बलून में। बी बी सी हिन्दी के द्वारा खिची गई एक तस्वीर के अनुसार पिछले वैलेंटाइन डे पर एक लड़का एक लडकी को अपने प्रेम का इज़हार करने पाने के अन्दर आक्सीजन मास्क पहनकर चला गया था। खबरें बताती हैं कि प्यार के इज़हार और शादी के तौर-तरीके जितने बदलते चले गए, तलाक भी उसी अनुपात में बढ़ते चले गए हैं। और आज तो शादी करना और फिर तलाक लेकर दूसरे से प्रेम की पींगे बढ़ाना और फिर शादी करने का खेल आम होता जा रहा है। मानो शादी... शादी नहीं "सेकंड हैण्ड मोटर साइकिल" खरीदने के करार को तोड़ने जैसा हो गया है। कुछ ऐसा ही बयाँ कर रहा यह स्क्रैप---
बहुत सही बात कह रहे हैं दीपक जी!
जवाब देंहटाएंहम आप की विचारों का स्वागत करते हैं
जवाब देंहटाएं